मंगलवार, 16 अक्तूबर 2012

yaade


रात की चांदनी में ,उसकी आहट. मिलना चुप के से ,वो बातो की नजाकत .
यूही खिलखिलाना मेरी हर बात पे उसका ,मुझे याद आता है.
उसका वो धीरे से पलके झुकाना , बातो ही बातो में नज़ारे चुराना
मुझे याद आता है........
वो आना उसका , खिलना कली सा ,
महक
ना वसंती हवाओ के जैसा ,
मुझे याद आता है ,
मुझे याद आता है.
आज वो नहीं है ,पर यादे है उसकी ,
एक तस्वीर भी जो दिल में बसी है ,
उसे ही देख के ,मै कहता हु खुद से ,
वो मुझे याद आता है,
तुम मुझे याद आते हो.
''अमन मिश्र ''

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

रातों रात पेड़ काट दिए, जंगल जला दिए। हम सोए रहे, नदिया सूखा दिए। वो चिड़िया अब रोती है, घोसले गवा दिए, कुछ आंखो में पानी लाओ, जो बोतल...