बुधवार, 27 फ़रवरी 2013

नैनो का दर्पण

नैनो का   वो  दर्पण  था ,
मदहोशी का आलम था .
पास  मेरे वो बैठी थी ,
सांसो का मिलना जारी था ...

कुछ लज्जा थी उसके मन में ,
कुछ बंधन हमने  तोड़े थे ,
ख्वाब हुए सच कुछ मन के अपने ,
कुछ मन में  पड़े  अधूरे थे ...

लग रहा था समय रुका था उस पल ,
या  रिश्तो की गहराई थी ,
 बातो की उन अटखेली पर वो ,
हल्का सा मुस्काई थी ..

मन ही मन ,दोनों के मन में
प्रेम का ज्वार उठा सा था ....
नैनो का   वो  दर्पण  था ,
मदहोशी का आलम था .

कुछ देर समय युही बीता ,
अब दोनों का मन  वश में न था  ,
कुछ बंधन हमने तोड़े थे ,
एक  बंधन उससे टूटा था  ..

एक कम्पन सा था होंठो पे उसके ,
चेहरे पर एक लाली थी ,
 नजरे  उसकी झुकी सी थी यु ,
 वो फूलो की एक डाली थी ...
 
 शरमाई सी बैठी थी वो .
मन ने ली अंगड़ाई थी ..........
जल जाने को मन था जिसमे ,
कुछ ऐसी आग लगाई थी ....

 हुआ हमें क्या था  , ये हमें अभी तक याद नहीं

बस
नैनो का   वो  दर्पण  था ,
मदहोशी का आलम था .
पास  मेरे वो बैठी थी ,
सांसो का मिलना जारी था ...           ...... जारी
                                              " अमन मिश्र"



नोट :  चित्र गूगल से सभार






रविवार, 24 फ़रवरी 2013

एक लम्हा , एक पल

एक लम्हा ,
एक पल जी ,
लेने दो  मुझे ......
बिन बंधन के बिन
एक कल
जी लेने दो मुझे ..


दे दो मुझे
 मेरी जिंदगी का ,
एक छोटा सा टुकड़ा ,
 टूटे हुए कांच सा ,
एक रोटी का टुकड़ा

बिना रोये एक निवाला
ले लेने दो मुझे।

एक लम्हा ,एक पल जी .......

 मत  छीनो मुझसे
मेरे ख्वाबो के दो पर ,

इस आस्मा में
एक बार
उड़ लेने दो मुझे .
एक लम्हा ,
एक पल
 जी लेने दो  मुझे ....

रिश्ते कई मैंने
बनाये इस जहाँ में ,
कुछ  टूटे हुए रिश्तो
को  अब सी लेने दो मुझे .

एक लम्हा ,
एक पल
 जी लेने दो  मुझे ,

 करे मैंने कई समझोते
 इस दुनिया के खातिर ,

खुद के लिए एक पग
चल लेने  दो मुझे।

 एक लम्हा ,एक पल ........

इस  भीड़ भाड़ की
दुनिया में शोर बहुत है ,
फुर्सत के दो पल
जी लेने दो मुझे  ..

एक लम्हा ,
एक पल
 जी लेने दो  मुझे ,


चला "अमन " तेरी हर बात पे ऐ
मेरे मालिक .
एक छोटी सी भूल
कर लेने दो मुझे .
एक लम्हा ,
एक पल
 जी लेने दो  मुझे ,

                                   "  अमन मिश्र "



नोट :  चित्र गूगल से साभार ..

रातों रात पेड़ काट दिए, जंगल जला दिए। हम सोए रहे, नदिया सूखा दिए। वो चिड़िया अब रोती है, घोसले गवा दिए, कुछ आंखो में पानी लाओ, जो बोतल...